11
January, 2017
रिटा.जनरल झा ने दिग्विजय कॉलेज पहुंचकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Posted in General category - by

युवाओं में देशभक्ति का जज्बा भरने और 21 हजार शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आर्मी के रिटायर्ड मेजर जनरल सोमनाथ झा साइकिल से देश के विभिन्न राज्यों का सफर कर रहे हैं। 30 सितंबर को रिटायरमेंट के बाद 18वें दिन 18 अक्टूबर को उन्होंने इस सफर का आगाज किया। सोमवार को उनका काफिला रायपुर-दुर्ग होते हुए राजनांदगांव पहुंचा। शहरवासियों ने उनका स्वागत किया। रिटा.जनरल झा ने दिग्विजय कॉलेज पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। एनसीसी कैडेट्स ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले झा की लास्ट पोस्टिंग अंबाला में थी। रिटायरमेंट के बाद उनके मन में 1947 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने का ख्याल आया और उन्होंने इस सफर के लिए साइकिल को बेहतर साधन माना। उनका कहना है कि इस पर सवारी करने का फायदा ये है कि हर आमो खास उनके करीब होता है और वे अपनी बात बेहतर तरीके से समझा पाते हैं। उन्होंने 12 हजार किमी सफर करने का लक्ष्य रखा है। अब तक चार हजार किमी सफर कर चुके हैं।

    

   

 

Preview News यातायात सुरक्षा सप्ताह

Next News एन. सी. सी. विभाग द्वारा युवा दिवस के अवसर पर कैशलेश पेमेंट विषय पर कार्यशाला