राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
22 दिसम्बर 2016 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन तथा निर्देशन में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ.बी.एस.ठाकुर प्राध्यापक पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर थे। कार्यक्रम के अध्यक्ष विभागाध्यक्ष डाॅ.शबनम खान ने अपने उद्बोधन में डाॅ. रामानुजन के संक्षिप्त बायोडाटा तथा उनके रिसर्च पर बच्चों को बताया।
मुख्य अतिथि ने डाॅ. रामानुजन के मुख्य खोज तथा डाॅ. रामानुजन के मैजिक नं. के बारे में बताया, उन्होंने बताया कि रामानुजन ने बचपन में ही एैसे गणित के हजारों प्रमेयों का खोज किया था।
कार्यक्रम में एमएससी अंतिम के विद्यार्थी कु. नेहा जोशी ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन डाॅ. के. के. देवांगन ने किया तथा अंत में प्रो. हेमन्त साव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता कु. लेमा गौतम, कु. देवश्री देवांगन तथा एमएससी एव ंबीएससी के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।