03
February, 2015
राजनीति विज्ञान विभाग में विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
Posted in Seminar category - by

राजनांदगांव-: शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सौजन्य से दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी भारत मं गठबंधन की राजनीति एवं लोकतंत्र का भविष्य विषय पर दिनांक 04-05 फरवरी 2015 को महाविद्यालय के बख्शी सभागार में आयोजित है। दि. 04 फरवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन मुुख्य अतिथि माननीय श्री मधुसूदन यादव महापौर नगर निगम राजनांदगांव के सानिध्य में होंगा। अध्यक्षता श्री रमेश नैय्यर संचालक छ.ग. हिन्दी ग्रंथ अकादमी रायपुर होंगें। विशिष्ट अतिथि एवं विषय विशेषज्ञ डाॅ. संजय श्रीवास्तव प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय, बनारस एवं डाॅ. युगल किशोर भारती पूर्व अतिरक्त संचालक उच्च शिक्षा रायपुर होंगे तथा माननीया श्रीमती सरोजनी बंजारे विधायक डोंगरगढ़ एवं अध्यक्ष जनभागिदारी समिती विशेष अतिथि उपस्थिति में संपन्न होगा। इसी प्रकार दिनांक 05 फरवरी 2015 को विषय विशेषज्ञ श्री प्रभाकर चैबे रायपुर एवं डाॅ. अनुपम शर्मा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग अमरकंटक विश्वविद्यालय, अमरकंटक तथा डाॅ. डी.एन. सूर्यवंशी तथा डाॅ. अंजनी शुक्ला एवं डाॅ. बी.एन. पुरोहित प्राचार्य बसना महाविद्यालय के उपस्थिति में शोध संगोष्ठी संपादित किया जावेगा। इस संगोष्ठी में विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक, विषय विशेषज्ञ, शोधार्थी एवं विद्यार्थीगण भाग लेंगें तथा उनके द्वारा आलेख प्रस्तुत किया जावेगा और इस गोष्ठी में विभिन्न राज्यों के मिली-जुली सरकारों की बहुआयामी पहलुओं पर रचनात्मक एवं सफल आयामों तक पहुंचाया जा सके और लोकतंत्र के भविष्य के संदर्भ में आने वाले समय में सुदृढ़ कैसे बनाया जा सके। इस पर अनेक विद्वानों द्वारा विचार विमर्श करेंगे तथा इस चिंतन प्रक्रिया के माध्यम से इस संबंध में दिशा एवं दृष्टिबोध से कुछ हल निकाला जा सके तो हमारे इस प्रयास की सार्थकता सिद्ध हो सकेगी।

Preview News छत्तीसगढ आर्थिक परिशद् का सम्मेलन प्रारंभ. भोजन के हक के लिये जरुरी है दृढ इच्छा शक्ति - श्री मिश्रा

Next News दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित छत्तीसगढ आर्थिक परिशद् सम्मेलन