राजनीति विज्ञान विभाग में नेट/स्लेट पर व्याख्यान
राजनांदगांव दिनांक 16/03/2017 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के निर्देशन एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में नेट/स्लेट परीक्षाओं हेतु व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में कंटगी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. निखत खान जो स्वयं नेट सेट उत्तीर्ण है, के द्वारा नेट एवं स्लेटं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी छात्रों को दी। नेट/स्लेट की परीक्षा कब होती है, उसके लिए क्या पात्रता है तथा उनके लिए किन पुस्तकों से पढ़ना है तथा तैयारी कैसे करना है, विद्यार्थी परीक्षा पास कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी छात्राओं को बताया गया।
प्रो.डी.सुरेश राव ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं डाॅ. अंजना ठाकुर द्वारा मुख्य वक्ता का परिचय दिया गया एवं आभार व धन्यवाद डाॅ. अमिता बख्शी द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर श्री देवानंद वर्मा एवं एम.ए.के समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।