03
December, 2016
राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण
Posted in General category - by

राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण

राजनांदगांव-शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा संस्था के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष डाॅ.अंजना ठाकुर के मार्गदर्शन में एम.ए.प्रथम एवं एम.ए.अंतिम वर्ष, बी.ए.द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सैद्धांतिक अध्ययन के साथ विधानसभा की संरचना तथा प्रत्यक्ष कार्यवाहियों से अवगत कराना था। विधानसभा के प्रोटोकाल, अधिकारी श्री सुरेन्द्र दुबे ने इस शैक्षणिक भ्रमण में विधानसभा की बैठक व्यवस्था, सभा गृह, ग्रंथालय तथा सांस्कृतिक भवन का भ्रमण कराया। कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव के विचारों को भी सुना गया। प्रोटोकाल अधिकारी दुबे जी द्वारा विधानसभा भ्रमण में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।
शैक्षणिक दल का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डाॅ.अंजना ठाकुर, सहा.प्राध्यापक डाॅ.सुरेश राव, सहा.प्राध्यापक श्री देवानंद वर्मा ने किया। इस भ्रमण में राजनीतिक विज्ञान विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Preview News महिला वालीबाल प्रतियोगिता - दिग्विजय महाविद्यालय उपविजेता

Next News खिलाडियों को हर अच्छी सुविधा दिलाई जाएगी - श्री मधुसुदन यादव