राजनीति विज्ञान में व्याख्यान माला
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में व्यख्यान माला स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिए डाॅ. शालू पाहवा शक्ति महाविद्यालय जिला जांजगीर-चांपा राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विषय विशेषज्ञ के रुप में यूनानी चिंतक एवं आदर्श राज्य की अवधारणा के समकालीन दार्शनिक प्लेटो का न्याय सम्बधी सिद्धांत पर विशेष व्याख्यान दिये। इस अवसर पर प्लेटो के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया और समकालीन एवं पूर्वकालीन यूनानी नगर राज्यों में व्याप्त व्यादियों से उन्मुक्त होना और उनके ग्रंथ रिपब्लिक का वैकल्पिक नाम ही न्याय से सम्बधित है जैसे महत्वपूर्ण बातो के साथ आदर्श राज्य की कल्पना में न्याय का महत्व पर सारगर्भित विचार एवं चिंतन तथा संवाद के बारे में सारगर्भित विचार प्रकट किया ।
इस व्याख्यान के अवसर पर स्नातक व स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही तथा विषय विशेषज्ञ से प्रश्नोउत्तरी करते हुए छात्रों की चिंतन संबंधी समस्याओं का निदान हेतु उत्सुकता दिखाया। व्याख्यान के अवसर पर विभाग के सभी प्राध्यापक एवं विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजना ठाकुर उपस्थित रही। स्नातकोत्तर परिषद के सभी सदस्यों के सहयोग स्मरणीय रहा।