यूथ रेडक्रास के छात्रो ने जरूरतमंदों को कम्बल व गर्म कपड़े बांटे
राजनांदगांव-स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की यूथ रेडक्रास इकाई व वाणिज्य के विद्यार्थियों द्वारा विगत दिनों शहर के आवासहीन गरीब लोगों को ठंड से बचाव के लिये कम्बल व गर्म कपड़े बांटे गये।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के संरक्षण व यूथ रेडक्रास प्रभारी डाॅ.एच.एस.भाटिया के मार्गदर्शन में लगभग 20 विद्यार्थियों के दल ने अर्धरात्री में शहर का भ्रमण किया व आवासहीन गरीब व जरूरतमंद लोगों को आवश्यकतानुरूप कम्बल व गर्म कपड़े बांटे। उल्लेखनीय है कि यूथ रेडक्रास के विद्यार्थियों द्वारा विगत 05 वर्षों से यह कार्य हर वर्ष ठंड के मौसम में किया जाता है, जिसमें विद्यार्थी अपने पाॅकेटमनी से फन्ड इक्ट्ठा करके इन जरूरतमंद लोगों को यह सामग्री प्रदान करते हैं। यूथ रेडक्रास के विद्यार्थियों ने कहा कि उन्हे यह कार्य करके आत्मिक प्रसन्नता महसूस होती है।