महिला वालीबाल प्रतियोगिता – दिग्विजय महाविद्यालय उपविजेता
Posted in General category - by Digvijay College
महिला वालीबाल प्रतियोगिता – दिग्विजय महाविद्यालय उपविजेता
शासकीय महाविद्यालय गंडई द्वारा महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की टीम ने सेमीफाइनल में में शासकीय महाविद्यालय साल्हेवारा की टीम को 15-10, 15-13 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उस फाइनल में डोंगरगांव की टीम ने 15-12, 15-9 से पराजित कर दिया। महाविद्यालय की टीम को उपविजेता का खिताब प्राप्त हुआ। टीम के सदस्य शिवानी यादव, मोनिका रजक, किरण कौशिक, सोनल मरकाम, देविका श्रीवास, माधुरी पाल एवं आरती रजक थे। टीम के मैनेजर रामू पाटिल एवं कोच पी.के. हरी थे।