24
February, 2015
महाविद्यालय पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 26 फरवरी
Posted in Notice category - by

राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्नातक/स्नातकोत्तर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के (के. वाई. सी.) प्रस्तुत करने एवं हस्ताक्षर करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2015 है, इस तिथि तक जो विद्यार्थी कार्य पूर्ण नही करेगा उसकी छात्रवृत्ति स्वीकार न होने की स्थिति में छात्र की जिम्मेदारी होगी। अतः सभी विद्यार्थी नियत समय पर अपनी छात्रवृत्ति संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर लेवें। उक्त जानकारी छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी द्वारा महाविद्यालय में भी लगा दी गई है।

Preview News पाॅच दिवसीय ध्यान योग चिकित्सा शिविर

Next News जब तक सूरज रहेगा, तब तक पृथ्वी रहेगा