08
April, 2015
महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव डिलापहरी में जाकर विभिन्न रचनात्मक कार्य संपादित
Posted in General category - by

राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एम.काॅम के विद्यार्थियों ने विगत दिनों विस्तार गतिविधियों के कार्यक्रम के तहत् महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गये गांव डिलापहरी में जाकर विभिन्न रचनात्मक कार्य संपादित किये।

महाविद्यालय के प्रांगण से महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के प्रेरक उद्बोधन व वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ.एच.एस.भाटिया के निर्देशन के पश्चात् विद्यार्थी ग्राम डिलापहरी पहुंचे। गांव में विद्यार्थियों द्वारा सफाई कार्य संपादित किया गया व उसके पश्चात् एक रैली निकाली, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को देश में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी देने के साथ ही पाॅलीथीन से होने वाले खतरों से आगाह करते हुये। पाॅलीथीन के उपयोग न करने की अपील ग्रामीणों से की, इसके साथ ही विद्यार्थियों द्वारा स्कूली बच्चों को गणित व अंग्रेजी जैसे कठिन विषयों की तैयारी कैसे की जाये, से संबंधित आवश्यक टिप्स देकर उनका ज्ञानवर्धन किया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष सुमित अजमानी छात्रसंघ सचिव कु.लाभिका टांक, सुनील भुजाड़े, कुणाल तारम, कु.पूनम खरे व अन्य विद्यार्थियों के साथ ही उनके उत्साहवर्धन हेतु वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षक भी उपस्थित थे।

Preview News अतिथि व्याख्यान

Next News Research Fronts