महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का वेदांता एल्युमिनियम झारसुगुड़ा (ओड़िसा) में चयन
प्राचार्य षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव ने बताया कि दिनांक 24.04.2017 को परिसर में आयोजित वेदांता एल्युमिनियम झारसुगुड़ा (ओड़िसा) कैंपस में 75 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुये। इसमें 45 ने लिखित परीक्षा पास की और अंतिम रूप से 22 विद्यार्थियों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के रूप में किया गया इनमें महाविद्यालय की 03 लड़कियाॅ भी हैं। डाॅ. आर. एन. सिंह प्राचार्य ने इस सफलता के लिए रोजगार एवं मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के समन्वयक डाॅ. संजय ठिसके एवं उनकी टीम विषेषकर डाॅ. षैलेंद्र सिंह एवं डाॅ. के. एन. प्रसाद एवं आॅफिस स्टाॅॅॅफ श्री रवि साहू को बधाई देते हुए बच्चों के हित में और ज्यादा प्रयास करनें की सलाह दी।
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के श्रेष्ठ प्रदर्षन को देखते हुए वेदान्ता एल्युमिनियम एण्ड पावर लिमिटेड कोरबा यूनिट के लिए महाविद्यालय में इसी सत्र में दोबारा कैंपस करनें का निर्णय किया जिसका कैंपस 19 मई 2017 को महाविद्यालय परिसर में प्रस्तावित है जिसमें वाणिज्य स्नातक से सिर्फ छात्राएॅं तथा विज्ञान संकाय से छात्र एवं छात्राएॅ दोनो प्रतिभागी हो सकते है। उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय निरन्तर कैंपस, रोजगार, प्रषिक्षण पर जोर दे रहा है ताकि अध्ययन/अध्यापन के साथ रोजगार परकता बनी रहें।