02
October, 2017
महाविद्यालयीन जिला स्तरीय खेलों का आबंटन
Posted in General, Notice category - by

महाविद्यालयीन जिला स्तरीय खेलों का आबंटन

उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालयीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह द्वारा जिले के विभिन्न ममहाविद्यालयों को खेल विधाओं का आबंटन किया गया, विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाअधिकारियों द्वारा दी गए प्रपोजल के आधार पर इन खेलों का आंबटन किया गया जो इस प्रकार हैः-
शास. दिग्विजय महाविद्यालय – बैंडमिंटन, बास्केटबाल, हैण्डबाल (पु)
शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय – कबड्डी, लानटेनिस
शास. कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय – कबड्डी (म), हेण्डबाल (म)
शास. नेहरु महाविद्यालय डोंगरगढ़ – फूटबाल एवं क्रिकेट
शास. पी.जी. महाविद्यालय कवर्धा – वालीवाल (पु),
शास. महाविद्यालय छुरिया – टेबलटेनिस (पु. एवं म)
शास. महाविद्यालय छुईखदान – खो-खो (पुरुष)
शास. महाविद्यालय डोंगरगांव – वालीवाल (म) तथा एथलेटिक्स
इस बैठक में डाॅ. सुमन सिंह बघेल, डाॅ. बी. एन. मेश्राम, डाॅ. के.एल. टाण्डेकर, श्री अरुण चैधरी क्रीड़ाअधिकारी, मुन्नालाल नंदेश्वर, श्री परेश वर्मा, श्रीमती नीता नायर, श्रीमती अनिता पोसार्य, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. सुरेश पटेल सहित विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी उपस्थित थे।

Preview News कैम्पस पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम दिग्विजय में संम्पन्न

Next News ’’मतदाता जागरुकता अभियान’’