मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
राजनांदगांव। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप प्लान के तहत् मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय स्पर्धा शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में होना है, जिसमें 25 अक्टूबर को परिचर्चा, निबंध, वाद-विवाद और 26 अक्टूबर को नारालेखन, नुक्कड़ नाटक होना है। महाविद्यालय स्तर के विभिन्न प्रतियोगिता पर प्रथम स्थान में रहने वाले जिले के सभी प्रतिभागी इसमें भाग ले सकेंगे। महाविद्यालय के जिला स्तरीय स्वीप प्लान प्रोग्राम के प्रभारी डाॅ.शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में अधिकतम 15 लोग और समय सीमा 25 मिनट का होगा। महाविद्यालय में सम्पन्न होने वाली सभी प्रतियोगिता प्राचार्य, डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में होगी।