02
October, 2017
’’मतदाता जागरुकता अभियान’’
Posted in General category - by

’’मतदाता जागरुकता अभियान’’

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री एल. एस. केन. अतिरिक्त कमिशनर रायपुर विशिष्ठ अतिथि श्री एम.डी. तिगाला, उपनिर्वाचन अधिकारी श्री अतुल विश्वकर्मा एस.डी.एम. तथा श्रीमती रश्मि सिंह जिला नोडल अधिकारी थे। प्रारंभ में महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्रीमती रश्मि सिंह ने मतदाताओं के नाम जोडने हेतु फार्म 6 की जानकारी प्रदान की। श्री अतुल विश्वकर्मा ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु प्रेरित किया तथा युवाओं को मतदात का महत्व बताया तथा आनलाइन प्रक्रिया से मतदाता सूची में नाम  जुडवाना की प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की। श्री एल.एस. केन. ने कहा कि युवाओं को मतदान का महत्व समझना आवश्यक ह,ै पहले मतदाता सूची में नाम जुडवाना काफी कठिन होाता था किंतु अब सरकार ने इसके लिए विशेष अभियान चलाया है, उसमें आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र के लिए एक-एक मत का महत्व है। आप सभी को इसमें भागीदारी होना आवश्यक है। आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी द्वारा किया गया।

 

Preview News महाविद्यालयीन जिला स्तरीय खेलों का आबंटन

Next News सीनियर अण्डर आॅफिसर उपासना बनी बेस्ट कैडेट