21
December, 2016
भौतिक शास्त्र विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Posted in General category - by

भौतिक शास्त्र विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

 

यूजीसी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में दिनांक 15 तथा 16 दिसंबर 2016 को भौतिक शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष (संयोजक) के निर्देशन मंे विषय ‘‘प्रयोगशाला उपकरण, उपयोग, रखरखाव एवं सुधार’’ पर हुआ। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में कल्याण महाविद्यालय-भिलाई से आए श्री नितेश कुमार गुप्ता तथा गायत्री स्कुल राजनांदगावं के एच आर श्री कांतिलाल चैहान ने उपकरण को किस तरह से उपयोग करना चाहिए तथा बेसिक कम्पोनेन्टस् को किस तरह से सुधारा जा सकता है, सिखाया तथा कम्पोनेन्टस् की विस्तृत जानकारी तथा परीक्षण के बारे में समझाया।
इसमें समस्त विज्ञान संकाय, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, बायोटेक्नोलाॅजी तथा प्राणी शास्त्र के प्राध्यापक, प्रयोगशाला तकनिशियन तथा परिचारक एवं छात्र छात्राएॅं उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।

physics-11 physics-12

Preview News वित्तिय साक्षरता अभियान पर दिग्विजय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन

Next News कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न