14
December, 2016
भूगोल विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण
Posted in General category - by

भूगोल विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के भूगोल तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने सत्र 2016-17 में विज्ञान केन्द्र अंबुजा माल तथा पुरखौति मुक्तांगन रायपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को विभाग के डाॅ. अनिल कुमार मिश्रा, डाॅ. शुवेन्द्र जेनामणि तथा गीता बंजारे ने अपने मार्गदर्शन में इन केन्द्रो के विभिन्न पहलुओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। खेल-खेल में, मनोरंजन करते हुए विद्यार्थियों ने सौर्य मंडल के ग्रह, उपग्रह, सबसे रंगीन छल्लों वाला ग्रह (शनि) भूकम्प मापी यंत्र (सिस्मोग्राफ) पर इसकी तीव्रता तथा धरातल पर वलन, भ्रश जैसे विध्वंशक रुप, चक्रवात की उत्पत्ति, वायुदाब, भार-बल-ध्वनी मापक यंत्र इत्यादि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ का नियाग्रा-चित्रकूट जलप्रपात, चुनापत्थर निर्मित कुटूम्सर गुफा के माॅडल देखकर बहुत रोमांचित हुए।
विद्यार्थियों को अंबुजा माल में नई संस्कृति की एक झलक एवं वस्तुओं की खरीदी, बिक्री, खन-पान की व्यवस्था, मनोरंजन के लिए थियेटर की सुविधा तथा एक तल से दूसरे तल आने-जाने के लिए एस्केलेटर तथा लिफ्ट एवं साफ-सफाई की व्यवस्था देखने को मिली जो उपभोक्तावादी संस्कृति को बखूबी दर्शाता है। इसके विपरीत पुरखौति मुक्तांगन में छ.ग. संस्कृति धरोहर- माडिया नृत्य, बस्तर नृत्य, सुवा नृत्य, राउत नृत्य, पंथी नृत्य के साथ सांस्कृतिक परिधानों में वस्त्र, आभूषण, औजार, धनुषवाण, बर्तन इत्यादि के अतिरिक्त महान सपूतो में मिनिमाता, सुन्दरलाल शर्मा, वीरनारायण सिंह, गुरुघासीदास, पं रविशंकर शुक्ल की सुन्दर मूर्तियों का ध्यानपूर्वक निरीक्षण किया। इस तरह शैक्षणिक भ्रमण सफल रहा।

geo

Preview News खिलाडियों को हर अच्छी सुविधा दिलाई जाएगी - श्री मधुसुदन यादव

Next News प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला