04
November, 2016
बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक
Posted in General category - by

बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक

 

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बायोटेक्नोलॉजी विभाग में एलुमनाई एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत प्राचार्य के उद्धबोधन से हुई. जिसमे उन्होंने एलुमनाई को समय समय पर महाविद्यालय आके विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए कहा. विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार महीश ने एलुमनाई से चर्चा की तथा उनके वर्तमान स्तिथि का जायजा लिया साथ ही उन्हें रोजगार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित किया. एलुमनाई से सदस्यों ने विभाग के अपने अनुभव बांटे साथ ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.

biot1

Preview News वालीवाल दिग्विजय बना उपविजेता

Next News बायोटेक्नोलॉजी विभाग में हुई वृक्षारोपण