15
December, 2016
प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला
Posted in General category - by

प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव के कम्प्यूटर साईंस विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए दिनांक 13.12.2016 से 20.12.2016 तक  कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के  उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा सिनियर एनालिस्ट एवं डी.आई.ओ., एन.आई.सी. राजनांदगांव उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के स्वागत पश्चात् कम्प्यूटर विभाग द्वारा तैयार किया गया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की पुस्तक का विमोचन किया गया तथा उपस्थित सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को प्रदान किया गया। प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य तथा वर्तमान समय में कम्प्यूटर की उपयोगिता एवं आवश्यकता के बारे में बताया। मुख्य वक्ता श्री सत्येन्द्र शर्मा द्वारा कम्प्यूटर की आधारभूत जानकारी के साथ-साथ कम्प्यूटर के प्रकार, इसकी भाषा, कार्यप्रणाली, उपयोग होने वाले साफ्टवेयर, नेटवर्किग, इंटरनेट तथा कैश लैश ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी दी। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम्प्यूटर से संबंधित सभी जानकारी तथा विशेषकर आॅफिस पैकेज, इंटरनेट उपयोगिता एवं कैश लैश ट्रांजेक्शन से संबंधित प्रशिक्षण दी जावेंगी। इस कार्यक्रम में सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि व्याख्याता, संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

csdept

Preview News भूगोल विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण

Next News एन. सी .सी . (नेवल) ने निकली स्वक्छ्ता रैली एवं किया सफाई