’’परिक्षेत्र स्तरीय महाविद्यालयीन बैडमिंटन स्पद्र्धा ’’
डोंगरगांव ने अपने पहले राउंड के मैच जीते
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के तत्वाधान में दिग्विजय महाविद्यालय के आूडिटोरियम में जिला स्तरीय बैडमिंटन स्पद्र्धा का उद्घाटन महापौर एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव के द्वारा किया गया। श्री यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कड़ी मेहनत कर अच्छे खेल भावना का परिचय देते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करे। एक अच्छे खिलाड़ी के लिए अनुशासन जरुरी होता है। भविष्य में आप अपने जिला एवं राज्य का नाम बैडमिंटन के क्षेत्र में रोशन करे ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अनिता महिश्वर, डाॅ. संजय ठिसके, डाॅ. के.एन. प्रसाद, प्रो. सुरेश पटेल, क्रीड़ाअधिकारीगण अरुण चैधरी, परेश वर्मा, पी. के. हरी, मुन्नालाल नंदेश्वर, अनिता पोसार्य, डाॅ. नीता नायर, रामू पाटिल उपस्थित थे।
आज खेले गये मैचो में महिला वर्ग में डोंगरगांव ने कमला माविद्यालय को 2-1 से पराजित कर दिया। डोंगरगांव की ओर से अनामिका ने रश्मि को 21-9,21-10 से पराजित किया। इसी मैच में कमला की हर्षलता ने कविता को 21-16,2-11 से पराजित कर स्कोर 1-1 कर दिया, निर्णायक मुकाबला में अनामिका और कविता ने युगल मैच में विजय प्राप्त कर ली। पुरुष वर्ग में शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय को 2-1 से पराजित कर दिया। डोंगरगांव की ओर से प्रणय सोनी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया इन मैचों के निर्णायक हेमंत पांडे एवं संजय लिचडे थे।