27
January, 2017
पत्रकारिता विभाग में फोटोग्राफी पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
Posted in General category - by

पत्रकारिता विभाग में फोटोग्राफी पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

राजनांदगांव । शासकिय दिग्विजय महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग द्वारा फोटोग्राफी पर एक दिवसीय  कार्यशाला संपन्न। विषय विशेषज्ञ के रूप में रवि भुई, विजुअल इङ्क्षडया दिल्ली से शामिल हुई। उन्होने बताया कि विश्व में फोटोग्राफी की शुरूआत १९ वीं शताब्दी में लंदन से हुआ। भारत में फोटोग्राफी अंग्रेजो द्वारा १८९० के आस-पास शुरू किया गया। १९१९ जलिया वाला बाग हत्याकांड में फोटोग्राफी हुई और फोटोग्राफर के काम को काफी सराहा गया।
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मिडिया में फोटोग्राफी का खास महत्व होता है। यह संक्षेपण का कार्य करते हुए अपील बहुत करता है। एक न्यूज फोटोग्राफर को चाहिए कि वह सही ऐंगल से न्यूज के मांग के साथ अपना काम करे। उचित प्रेजेंटेशन व ग्राफिक्स का ज्ञान ही आवश्यक है। श्री भुई ने कहा कि समय के साथ फोटोग्राफी का ट्रेंड भी बढ़ा है। वर्तमान समय में डी.एसआर कैमरा से आसानी से अच्छे फोटोग्राफी किया जा रहा है। सही ट्रेनिंग और अनुभव के साथ विद्यार्थी फोटोग्राफी में अपना कैरियर बना सकते है। मन संचालन व आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. बी.एन. जागृत द्वारा किया गया। इस मौके पर पत्रकारिता विभाग से कामायनी शुक्ला, रितेश साहू व अमितेश सोनकर सहित विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Preview News पत्रकारिता विभाग में विस्तार गतिविधि कार्यक्रम आयोजित

Next News रिसर्च मेथेडोलाॅजी पर राज्य स्तरीय कार्यशाला