दिग्विजय में कैशलेस ट्रान्जेशन पर कार्यशाला
दिग्विजय महाविद्यालय में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2017 को कैशलेस ट्रान्जेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयेजित की गई। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के मार्गदर्षन में आयोजित इस कार्यषाला में डी.आई.ओ. श्री सत्येष कुमार षर्मा और शाखा प्रबंधक श्री सौरभ कुमार ने महाविद्यालय स्टाॅफ सहित विद्यार्थियों को कैषलेस ट्रान्जेक्षन की नवीनतम प्रविधि बताई। श्री सत्येष कुमार षर्मा कार्यषाला में आई.टी. एक्ट और साईबर सिक्योरिटी की भी जानकारी दी।
कार्यषाला में बताया गया कि किस प्रकार भीम एप डाउनलोड कर सहजता से रूपये का लेनदेन किया जा सकता है। साथ ही पेटीएम और अन्य वालेट से इसकी भिन्नता और सहजता की जानकारी दी गई।
विषेशज्ञो ने बताया कि इस प्रकार के लेनदेन में किसी प्रकार की षुल्क का विधान नहीं है। षाखा प्रबंधक श्री सौरभ कुमार ने भीम एप को अपने मोबाईल में डाउनलोड करने तथा उसकी परिचालन विधि बताई। आपने बताया की यह विधि पूरी तरह से सुरक्षित है इसमें एक खाते से दुसरे खाते में रूपये भेजने में किसी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना नहीं है। कार्यषाला में छात्र/छात्राओं सहित कुल 275 लोग उपस्थित थे जिनमें कुल 45 लोगों ने भीम एप डाउनलोड कर उसकी कार्य विधि की जानकारी ली। कार्यषाला के अंत में प्राचार्य डॅा.आर.एन.सिंह ने विषेशज्ञों के प्रति आभार प्रगट की।