27
October, 2016
दिग्विजय महाविद्यालय में समाजशास्त्र परिषद का गठन
Posted in General category - by

दिग्विजय महाविद्यालय में समाजशास्त्र परिषद का गठन

 

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में पूरे सत्र के शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन के लिए विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी समाजशास्त्र परिषद का गठन किया गया |जिसमें अध्यक्ष कु.विद्या नागवंशी,उपाध्यक्ष कु.नेहा साहू,सचिव नरेश कुमार साहू,सह-सचिव कु.सोनाली देवांगन तथा कार्यकारणी सदस्य के रूप में कु.हिना निषाद,कु.तुमेशवरी साहू एवम कु.हिना रावटे का चयन किया गया तथा एम. ए.प्रथम व् तृतीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया | समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.बी.एल.कश्यप, परिषद प्रभारी प्राध्यापक प्रो.ए.के.मंडावी एवम अतिथि व्याख्याता श्री खोमन लाल साहू के उपस्तिथि में यह कार्यक्रम सपन्न हुआ |इस अवसर पर विभाग द्वारा समाजशास्त्र के सभी उपस्थित सदस्यों को गतिविधियों के संचालन के लिए समुचित निर्देश प्रदान किये गये |

007   008

Preview News दिग्विजय महाविद्यालय के भूगोल के विद्यार्थियो द्वारा राजस्थान का शैक्षणिक भ्रमण

Next News वालीवाल दिग्विजय बना उपविजेता