दिग्विजय महाविद्यालय में कैशलेस जागरूकता पर कार्यक्रम
दिग्विजय महाविद्यालय में स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा कैशलेस जागरूकता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह ने बतलाया कि हमारे महाविद्यालय के अनेक खाताधारक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के सदस्य है अतः यह कार्यक्रम उनके लिए अत्यन्त उपयोगी है। सरकार द्वारा प्रायोजित कैशलस व्यवस्था को सभी के सहयोग द्वारा सफल बनाया जा सकता है। स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के अधिकारी श्री राजेन्द्र वर्मा ने ‘‘स्टेट बैंक बड़ी‘‘ योजना को विस्तारपूर्वक समझाते हुए उसकी प्रक्रिया को स्पष्ट किया। इस अवसर पर दिग्विजय महाविद्यालय के प्राध्यापकों के अलावा भारी संख्या में कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।