दिग्विजय महाविद्यालय ने नुक्कड नाटक जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी –
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के आह्वान पर विभिन्न प्रतियोगिता ’’मतदाता जागरुकता’’ को लेकर महाविद्यालयों बीच किया गया। जिसमें जिला स्तरीय नुक्कड नाटक प्रतियोगिता दिग्विजय महाविद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें जिले भर के शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, शास. विज्ञान महा., शास. महाविद्यालय मानपुर एवं अन्य महाविद्यालय नुक्कड नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वीप के अंतर्गत जिला स्तर पर महाविद्यालय प्रतियोगिता हेेतु निर्णायक श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (रंगकर्मी), आलिया अली (नाट्यकर्ता), वेदंात झा (खैरागढ़) एवं डाॅ. अनिता शंकर रहे। जिसमें मतदाता जागरुकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता थीम लेकर नुक्कड किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के एम.एस.डब्ल्यू. विभाग द्वारा नुक्कड नाटक में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय शासकीय शिवनाथ विज्ञान महा. रहा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में महा. नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि निबंध रंगोली, वाद–विवाद आदि विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है। प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा नुक्कड नाटक प्रतियोगिता में शामिल हुए महा. के छात्रों के थीम मतदान के प्रति जागरुकता एवं युवा पीढ़ी मतदाताओं में शत’प्रतिशत मतदान करने एवं जनजागरुक भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता द्वारा संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित होगें यह शुभकामना प्रेषित किये।
नुक्कड नाटक प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम.डी. तिगाला (डिप्टी कलेक्टर), श्रीमती रश्मि सिंह, (नोडल अधिकारी), डाॅ. आर.एन. सिंह, प्राचार्य, डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, प्रो. विजय मानिकपुरी, डाॅ. अनिता शंकर रहे। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. विजय मानिकपुरी करते हुए बताये कि भारत निर्वाचन आयोग स्वीप कार्यक्रम राजनांदगांव द्वारा यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय रखा गया जिसके प्रथम स्थान के विजेता एम.एस.डब्ल्यू. विभाग रहा जिसमें ’’अब मेरे वोट की बारी’’ विषय के नुक्कड टीम में भरत साहू, प्रवीण साहू, छत्रपाल लीलहारे, मीरा धु्रव, नन्दु मण्डावी, आशीष जाॅनी, प्रगति यदू, रोशन, दुर्गेश, खुलाश, अनुराग खल्को, केसरी देशमुख, हीना निषाद द्वारा नुक्कड किया गया। डाॅ. आर.एन. सिंह द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। डिप्टी कलेक्टर ने प्रथम पुरस्कार राशि 2000/- नगद एवं प्रशस्ती पत्र तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये, नोडल अधिकारी रश्मि सिंह ने युवाओं को शुभकामनाएं दी। नुक्कड नाटक प्रतियोगिता की संयोजक डाॅ. अनिता शंकर सदस्य विजय मानिकपुरी, प्रो. माजिद अली, डाॅ. अनिल मिश्रा, डाॅ. महेश श्रीवास्तव, डाॅ. संजय देवांगन, आयोजक मण्डल में रहे। एवं डाॅ. अनिता महिश्वर उपस्थित रहे। डाॅ. शैलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं डाॅ. आर.एन. सिंह के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिता का संचालन प्रो. विजय मानिकपुरी द्वारा किया गया एवं अभार डाॅ. अनिता शंकर द्वारा किया गया।