15
October, 2017
दिग्विजय महाविद्यालय के छात्रों ने सेना में जाने की जानकारियां प्राप्त की
Posted in General category - by

दिग्विजय महाविद्यालय के छात्रों ने सेना में जाने की जानकारियां प्राप्त की
दिनांक 12.10.2017 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एन.सी.सी. आर्मी एवं नौसेना के अलावा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र छात्राओं के लिये महा. के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने एक दिवसीय विशेष अतिथी व्याख्यान का आयोंजन किया। इस आयोजन में अंामत्रित मोहम्मद फैयाज खान जो वर्तमान में नौ सेना के निवृत्तमान अधिकारी है और वर्तमान में एबीस समुह से जुडे है ने बताया कि यदी उन्हे थल सेना , नौ सेना , वायु सेना अथवा देश कि दूसरी किसी भी संस्था में रोजगार पाना हो तो उन्हे किस प्रकार से अपने आपको मानसिक,शारिरीक और शैक्षणीक रूप से अपने आपको मजबूत बनाना है। किस प्रकार अपने वेल्यु, अनुशासन, दैनिक दिनचर्या में बदलाव और अपने व्यहवहार में धीरे धीरे परिवर्तन ला कर अपने आपकों एक सफल व्यक्तित्व औार कार्य कुशल नागरिक के रूप स्थापित कर सकता है। श्री खान श्रीलंका में भारतीय शंाती सेना का हिस्सा रह चुकें है वहां कि विपरीत परिस्थितीयों के बारे में बताया और कहा कि किस प्रकार उन्होने वहा नकारात्मक सोच को अपने उपर हावी नही होने दिया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डा. चन्द्रिका नाथवानी ने रोजगार एवं  मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सरहाना करते हुये छात्र छात्रओं को अनुशासीत जीवन जीने और कडी मेहनत को अपना उद्देश्य बनाने को कहा।
इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन एन.सी.सी. अधिकारी श्री पी.डी. सोनकर ने किया।
कार्यक्रम में रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. संजय ठिसके, माजिद अली एवं रवि साहू उपस्थित थे।

Preview News राजनीति विज्ञान परिषद् का उद्घाटन एवं विषेष व्याख्यान का आयोजन

Next News दिग्विजय में कैशलेस ट्रान्जेशन पर कार्यशाला