दिग्विजय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते 13 पदक
शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई द्वारा अंर्तमहाविद्यालयीन पावर लिफ्टिंग वेट लिफ्टिंग एवं बाॅड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में इतिहास बनाते हुए दिग्विजय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण, 6 रजक तथा 5 कास्य पदक जीतते हुए कुल 13 पदक हासिल किए। वेट लिफ्टिंग में 56 कि.ग्राम में सरला साहू ने स्वर्ण, 63 कि.ग्राम में कोमल गुप्ता, 52 कि.ग्राम में हुल जारव ने रजक तथा 52 कि.ग्राम में अविनाश रजक ने कास्य पदक जीता। पावर लिफ्टिंग में 63 कि. ग्राम में ललिता रजक ने स्वर्ण, गौरव करोसिया ने रजक, हरिओम शर्मा एवं वनीन शर्मा ने कास्य पदक प्राप्त किया। टीम के मैनेजर सुरेश पटेल कोच रामू पाटिल तथा प्रशिक्षक अजय श्रीवास, तामेश्वर बंजारे थे। खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर जनभागीदारी के अध्यक्ष मधुसूदन यादव प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, क्रीड़ा संयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, डाॅ. के.एन. प्रसाद, डाॅ. संजय ठिसके, श्री सुनील सिंह ठाकुर सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई दी।