25
November, 2016
दिग्विजय के छात्र अखिल भारतीय अंतविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता पटियाला में करेंगे प्रतिनिधित्व
Posted in General category - by

 दिग्विजय के छात्र अखिल भारतीय अंतविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता पटियाला में करेंगे प्रतिनिधित्व 

 

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र योगेश एवं मितेन्द्र दीपक पटियाला में आयोजित अखिल भारतीय अंतविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे। उल्लेखनीय है कि दुर्ग विश्वविद्यालयकी ओर से काशी विद्यापीठ बनारस में दिनांक 09/11/2016 तक आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंर्तविश्वविद्यालयीन बास्केटबाल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को द्वितीय स्थान दिलाकर रजत पदक दिलाया। योगेश यादव विगत 3 वर्षो से लगातार विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। वहीं मितेन्द्र दीपक बी.काम. प्रथम वर्ष के छात्र है। छात्रों की इस उपलब्धि पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मधुसुदन यादव प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह, क्रीड़ासंयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह, क्रीड़ा प्रभारी श्री सुरेश पटेल, सुनील सिंह ठाकुर एवं रामू पाटिल ने बधाई दी।

sports-001

Preview News राजनीति विज्ञान विभाग विस्तार गतिविधि ग्राम-सुरगी में सम्पन्न

Next News ब्यूटीशियन कोर्स पर कार्यशाला