16
November, 2016
दिग्विजय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ्
Posted in General category - by

दिग्विजय महाविद्यालय में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का शुभारम्भ्

राजनांदगांव शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत् शुभारम्भ् किया गया। आज  दिनांक 15/11/2016 को आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम के महापौर श्री मधुसूदन यादव उपस्थित थे। अन्य अतिथियों में श्री अतुल रायजादा, श्री विजय पटेल, श्री कृष्ण यदु तथा सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण विशेष रूप से उपस्थित थे।
अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. महेश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में संचालित इस योजना पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने वर्तमान समय में इस योजना की सार्थकता पर जोर देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को इसमें भाग लेने हेतु प्रेरित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय महापौर जी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी इससे लाभान्वित होकर रोजगार प्राप्तकर्ता न होकर रोजगार दाता बन सकेंगे। अगले वक्ता के रूप में श्री रायजादा ने इस प्रशिक्षण को अधिकाधिक सफल बनाने हेतु युवाओं से अवाहन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से डाॅ.संजय ठिसके, प्रो.ए.के.मण्डावी, डाॅ.एच.के.साव, डाॅ.दिव्या देशपाण्डे तथा श्री विजय मानिकपुरी आदि सहायक प्राध्यापकों के अलावा प्रशिक्षक श्री जिगनेश शाह एवं श्री आशिष डोंगरे आदि उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि महाविद्यालय में कम्प्युटर हार्डवेयर एवं टैली का प्रशिक्षण इस योजना के तहत् प्रारंभ हो रहा है, जबकि ब्यूटिपार्लर एवं इलेक्ट्रानिक रिपेरिंग ट्रेड प्रस्तावित है। इच्छुक विद्यार्थी इस हेतु महाविद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी से सम्पर्क कर सकते हैं।

Preview News एम. एस. डब्लयु विभाग का एल्मुनी सम्मेलन एवं परिशद गठन

Next News सेक्टर लेवल जिला स्तरीय महिला हैण्डबाल स्पर्धा - दिग्विजय महाविद्यालय विजेता