दिग्विजय कालेज में हुआ निःशुल्क दंत प्रशिक्षण शिविर
राजनांदगांव। स्थानीय षासकीय दिग्विजय महाविद्यालय की यूथ रेडक्र्रास इकाई द्वारा निःषुल्क दंत प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया । छ.ग. डेण्टल काॅलेज सुंदरा के डाॅंक्टरो की टीम जिसमे डाॅं. सुरज मुलतानी , डाॅ. रितेष, डाॅं. सुजाता षर्मा, डाॅं.श्रावणी षर्मा, जय प्रकाष राठौर इत्यादि द्वारा महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग मे विद्यार्थियों का निःषुल्क दंत प्रषिक्षण किया व विद्यार्थियो ंको उनके दंत रोगो की जानकारी दी महाविद्यालय के लगभग 150 विद्यार्थियों ने इस षिविर मे अपने दातों की जांच करवाई।
यूथ रेडक्र्रास अधिकारी डाॅं. एच. एस. भाटिया व डाॅक्टरों की टीम ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के दांतो मे रोेग है उन्हे इससे अवगत कराया गया तथा बताया की सुंदरा डेण्टल काॅलेज मे उनके निःषुल्क इलाज की व्यवस्था की जायेगी ।
इस षिविर को सफल बनाने में यूथ-रेडक्र्रास के विद्यार्थियों-राजकुमार, गिरधर, वेदप्रकाष, अमित संतापे, तेजस, एवं दुलेष्वर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।