राजनांदगांव। स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राजनांदगांव के प्रतिष्ठित उद्योगपति संतोष जैन सावा ने किया। मुख्य अतिथि के आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री संतोष जैन ने विद्यार्थियों को कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में असीमित संभावनाएं छिपी हुई है। उन्होंने विप्रो के अजीज प्रेम जी फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग व एप्पल के संस्थापक स्टीय जोन्स का उदाहरण देते हुए कहा कि, ये सख्शियतें ज्यादा पढ़ी-लिखी न होने के बाद भी व्यवसाय के क्षेत्र में आज इनका डंका बज रहा है। विद्यार्थी भी इनसे प्रेरणा लेकर खूब मेहनत व लगन से व्यवसाय के क्षेत्र में ऐसा मुकाम हासिल कर सकते है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी योग्यता में केवल डिग्री ही नही बल्कि कौशल को भी हासिल करें ताकि कभी उन्हे बेरोजगारी का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के नोडल अधिकारी श्री राकेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को उद्योग स्थापित करने संबंधी विविध पहलूओं व उनसे संबंधित शासकीय योजनाओं से अवगत कराया।
शिविर के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक श्री एस.के. सिंह व प्रसिद्ध आयकर अधिवक्ता एजाज अहमद सिद्धीकी ने शिरकत की। श्री सिंह ने शासन की औद्योगिक नीति से संबंधित विभिन्न पहलूओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से इसका फायदा उठाने की अपील की। अधिवक्ता एजाज सिद्धीकी ने विद्यार्थियों का आव्हान किया कि, वे व्यवसाय स्थापना हेतु अनुदान पर निर्भर न रहे। अनुदान को सेकेण्डरी मानते हुए अपने स्वयं के ज्ञान कौशल व आत्मविश्वास के बल पर अपने उद्यमी बनने का मार्ग प्रशस्त करें। उन्होंने विभिन्न प्रेरक प्रसंगों द्वारा विद्यार्थियों को उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के गुर बताए।
शिविर के तीसरे दिन विषय विशेषज्ञ के रूप में छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक श्री टी.बी.एस.उदय कुमार व भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा राजनांदगांव के ऋण वितरण अधिकारी श्री आलोक जैन ने उपस्थित होकर विद्यार्थियों को लोन लेने की प्रक्रिया को बारीकी से समझाते हुए इनके विभिन्न पहलूओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का विषय-विशेषज्ञों से सक्रिय संवाद बना रहा व विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओ को शांत किया।
विद्यार्थियों ने इस शिविर को अपने ज्ञान अभिवृद्धि व कैरियर निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हुए हर वर्ष ऐसे आयोजन किये जाने की ख्वाईश जाहिर की शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के वाणिज्य के प्राध्यापकों डाॅ. ए.एन.माखीजा, प्रो.एस.के.उके, श्रीमती स्वयंसिद्धा झा, कु.दिव्या पवार, मोहम्मद आसिफ व श्रीमती मिताली वर्मा की सक्रिय सहभागिता रही। संपूर्ण शिविर का संचालन व समन्वय वाणिज्य विभागाध्यक्ष डाॅ.एच.एस.भाटिया ने किया।