31
October, 2017
जिला स्तरीय रंगोली – निर्वर साहू बनी विजेता
Posted in General category - by

// जिला स्तरीय रंगोली निर्वर साहू बनी विजेता //

’’मतदाता जागरुकता’’ अभियान जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय द्वारा किया गया। स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में जिले के 13 महाविद्यालयों की टीमो ने हिस्सा लिया। डोंगरगढ़, अ. चैकी, लालबहादूर नगर, छुईखदान, खैरागढ़, छुरिया, मानपुर, आदर्श महा. राजनांदगांव तथा दिग्विजय महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने भाग लिया, प्रथम स्थान दिग्विजय महाविद्यालय की निर्वर साहू ने तथा द्वितीय स्थान माॅडल काॅलेज की नेहा देवांगन ने प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को श्री एम.डी. तिगाला उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्वीप, प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह एवं श्रीमती रश्मि सिंह जिला नोडल आफिसर स्वीप के द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रमाण पत्र तथा प्रथम पुरस्कार 2000/- रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 1000/- रुपये की राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक यामिनी कला केन्द्र के संचालक श्री रितेश देवांगन, श्री राकेश यादव एवं प्रो. निरुपमा साहू थे। उक्त प्रतियोगिता डाॅ. मीना प्रसाद, प्रो. रीमा साहू, प्रो. कविता साकुरे, श्री रामू पाटिल द्वारा संपन्न करवाया गया।

Preview News शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा विस्तार कार्यक्रम आयोजित