25
October, 2016
जिलास्तरीय गुणवत्ता विकास प्रकोष्ठ एवं नैक समिति की कार्यषाला सम्पन्न
Posted in General category - by

जिलास्तरीय गुणवत्ता विकास प्रकोष्ठ एवं नैक समिति की कार्यषाला सम्पन्न

राजनांदगांव, स्थानीय शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस (आई.क्यू.ए.सी.) के जिलास्तरीय उच्चशिक्षा गुणवत्ता विकास प्रकोष्ठ एवं नैक मूल्यांकन प्रक्रिया पर महाविद्यालय में कार्यशाला सम्पन्न हुई, जिसमें जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह, डाॅ.व्ही.के.गोयल, डाॅ.के.एल.टाण्डेकर, डाॅ.बी.एन.मेश्राम, डाॅ.अलका मेश्राम, डाॅ.ए.के.मण्डावी, डाॅ.गंधेश्वरी सिंह, डाॅ.सुमन सिंह बघेल, डाॅ.राजेन्द्र शर्मा, डाॅ.वर्मा, डाॅ.देवांगन, सहित सभी प्राचार्य कार्यशाला में उपस्थित रहें।
कार्यशाला को डाॅ.आर.एन.सिंह ने सम्बोधित करते हुये बताया कि नैक मूल्यांकन किस प्रकार कराया जावे तथा महाविद्यालयों की गुणवत्ता विकास में किन-किन बातों को ध्यान में रखा जावे। डाॅ.सिंह ने बताया कि आगामी नम्बर के अंतिम सप्ताह में सभी महाविद्यालयो ंके मध्य उच्चशिक्षा गुणवत्ता वृद्धि के लिये सुझावों एवं क्रियान्वयन पर दिग्विजय महाविद्यालय में एक प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी।, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त महाविद्यालय को 5,000/- (पांच हजार) द्वितीय स्थान प्राप्त महाविद्यालय को 3000/- (तीन हजार) रू. का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। ताकि महाविद्यालयों के बीच गुणवत्ता वृद्धि के लिये प्रतियोगिता का स्थिति निर्मित हो सके। इस कार्य के लिये अग्रणी महाविद्याल दिग्विजय महाविद्यालय ने पहल की है।
कार्यशाला में खैरागढ़ के प्राचार्य डाॅ.व्ही.के.गोयल ने अध्ययन अध्यापन एवं परीक्षा परिणाम सुधार प्रक्रिया पर अपनी बात रखी, उल्लेखनीय है कि शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव का नेक मूल्यांकन हो चुका हे। शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ एवं चैकी का नैक मूल्यांकन क्रमशः दिसम्बर 2016 एवं जनवरी 2017 के प्रत्तावित है। शेष विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव, कमला काॅलेज, छुरिया, खैरागढ़, घुमका महाविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2017 तक नैक मूल्यांकन सम्पन्न करा लेवेेंगे। नैक की समीक्षा में उक्त स्थिति सामने आयी। कार्यशाला का आयोजन आई.क्यू.ए.सी.संयोजक डाॅ.अनिता शंकर, डाॅ.नीलू श्रीवास्तव, डाॅ.शैलेन्द्र सिंह ने किया था।

24-10-16-pic

Preview News दिग्विजय में शिकायत निवारण पोर्टल पर जिलास्तरीय कार्यषाला सम्पन्न

Next News एडवांसड एबस्टेक्ट अल्जेब्रा पर अतिथि व्याख्यान