जनसंख्या स्थिरीकरण पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में जनसंख्या स्थिरीकरण के उपर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह के मार्गदर्षन में संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 11 जुलाई से 24 जुलाई 2017 तक श्जनसंख्या स्थिरीकरणश् पखवाड़ा का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के सौजन्य से किया जा रहा है। आयोजक डाॅ. शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 45 छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मिथलेष चैधरी के सौजन्य से प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महाविद्यालय प्राध्यापक डाॅ. के.एन. प्रसाद, डाॅ. चन्द्रकुमार जैन, प्रो. सुरेष पटेल, श्री विजय मानिकपुरी, श्री रवि साहू के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के डाॅ. स्नेहा जैन एवं श्री लोचन दास साहू उपस्थित थे।