गांधी जयंती के अवसर पर एक कदम स्वच्छता कि ओर अभियान
दिनांक 02.10.2016 रविवार को शासकीय दिग्विजय स्वषासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय समाज कार्य विभाग के छात्रो द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आर. एन. सिंह के निर्देष पर समाज कार्य के प्रो. विजय मानिकपुरी के नेतृत्व पर स्वच्छता अभियान एक कदम स्वच्छता कि ओर अभियान चलाया गया। तथा काॅलेज परिसर, षीतला मंदिर परिसर, मे साफ सफाई किया व षहरवासियो को स्वच्छता पर्ची का वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान समाज कार्य (डैॅद्ध के छात्रो द्वारा किया गया तथा लोगो से अपील कि अपने आस पास स्वच्छ रखे व स्वच्छता को अपने व्यवहार में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया इस अवसर पर समाज कार्य विभाग के छात्रगण भरत साहू, हुमेष्वर, प्रमोद, अरविंद, जासवा, कावेरी साहू, पायल, सुनील मिश्रा, प्रवीण, करूणा, पायल, छात्रपाल, आशिष, महेष, मुकेष, नन्दकुमार, व हेमन्त उपस्थित रहे।