07
December, 2016
खिलाडियों को हर अच्छी सुविधा दिलाई जाएगी – श्री मधुसुदन यादव
Posted in General category - by

खिलाडियों को हर अच्छी सुविधा दिलाई जाएगी – श्री मधुसुदन यादव

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में उक्त बातें जनभागीदारी अध्यक्ष श्री मध्ुासुदन यादव द्वारा कही गयी। दिग्विजय महाविद्यालय के आॅडिटोरियम के अन्दर बैंडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया गया है। उक्त बैंडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन करते हुए श्री यादव द्वारा कहा कि महाविद्यालय के खिलाडियों को हर खेल हेतु सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही नये स्टेडियम के निर्माण के साथ ही राजनांदगांव में अच्छे स्तर की ग्राउंड तथा कोचो की सुविधाएं भी राजनांदगांव में उपलब्ध होंगी। इस दौरान उन्होने महाविद्यालय के निर्माण कार्यो का भी जाएजा लिया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. शैलेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी, डाॅ. एच.एस.भाटिया, डाॅ. अमिता बख्शी, डाॅ. के.एन. प्रसाद, प्रो. दिव्या पवार, विजय मानिकपुरी, आकाश त्रिपाठी सहित श्री किशुन यदु छात्रसंघ सचिव ऋषि शास्त्री, चिंटू सोनकर, प्रदीप झा सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
नये कक्ष का होगा निर्माण
महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं के द्वारा श्री मधुसुदन यादव जी को छात्राकक्ष के ऊपर का कमरा दिखाया गया कमरे की जीर्ण स्थिति को देखने के बाद श्री यादव ने तुरंत ही नये कक्ष के निर्माण की घोषणा की और कहा की अतिशीघ्र कक्ष निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

badminton-1 badminton-2

Preview News राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विधानसभा का शैक्षणिक भ्रमण

Next News भूगोल विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण