कैम्पस पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम दिग्विजय में संम्पन्न
दिनांक 24.7.2017 को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बीस दिवसीय कैम्पस पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम मे जिले के कुल चार महाविद्यालयों नेहरू कालेज डोगंरगढ, शिवनाथ सांइस कालेज राजनांदगांव शा. कमला कालेज एवं दिग्विजय महा. के कुल 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्यमंत्री युवा स्वालबंन योजना के अन्र्तगत चिप्स(छत्तीसगढ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी रायपुर) के ़द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। इसमें ऐसे छात्र छात्रायें भाग ले रहे है जिन्होने माइ एमकैट ऐजेंसी के द्वारा आयोजित परिक्षा में भाग लिया था और वे ट्रेनिज के रूप से चयनित हुये थे। कार्यक्रम के उद्द्याटन अवसर पर चिप्स की अधिकारी पोर्शिया जैन , श्री शिवेन्द्र दुबे, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.एन.सिंह कमला कालेज की प्राचार्या श्रीमती बी.एन. मेश्राम सांइस कालेज की श्रीमती सुमन सिंह बधेल एवं डोगंरगांव कालेज के श्री के.एल. टांडेकर उपस्थित थे। इस अवसर पर विशेष कोचिंग देने के लिये रंाची झारखंड से श्री जौहर अली आये हुये थे। पोर्शिया जैन और श्री शिवेन्द्र दुबे ने इन्टरनेट और माइ एमकेट से संबधित प्रश्नो के उत्तर दिये और उनकी शंकाओ का समाधान किया । इस अवसर पर प्राचार्य डा. सिंह नें छात्रो को शुभकामानायें देतें हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कि और कहा कि आने वाले समय में महाविद्यालय का रोजगार एवं मागर्दशन प्रकोष्ठ इसी तरह के बहुउपयोगी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा और उन्हे नौकरीयों के अवसर उपलब्ध कराता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक श्री अली ने बताया कि इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से गणितिय , तार्किक और इग्लिंश स्पोकन का प्रशिक्षण दिया जावेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के रोजगार एवं मागर्दशन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. संजय ठिसके , डा. शैलेन्द्र सिंह डा. के.एन. प्रसाद श्री अनिल चंद्रवशीं , श्री आर. आर. कोचे श्री जय सिंह साहु एवं रवि साहु उपस्थित थे।