26
October, 2016
कम्युनिकेशन स्किल पर अतिथि व्याखान
Posted in General category - by

कम्युनिकेशन स्किल पर अतिथि व्याखान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में दिनांक 22.10.2016 को ”एम्लाॅयबल स्किल्स इन कम्युनिकेटिव इंग्लिश“ पर शासकीय महाविद्यालय, चिरमिरी के अंग्रेजी के प्राध्यापक डाॅ. जी.ए.घनश्याम द्वारा  प्रेरक एवं रोजगारोन्मुखी व्याखान की पावर-पाइन्ट प्रस्तुति दी गई। डाॅ. घनश्याम ने अंग्रेजी भाषा के डर को दिमाग से हटाकर अधिक से अधिक उस भाषा को सुनकर सीखने एवं बिना संकोच के बोलने पर जोर दिया। उन्होेंनंे मातृभाषा के ज्ञान के महत्व को भुलाए बिना वैश्विक भाषा अंग्रेजी को रूचिपूर्ण तरीके से सीखने के कई टिप्स भी दिए एवं वर्तमान समय में अंग्रेजी भाषा का प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु ज्ञान की आवश्यकता एवं महत्व पर जोर दिया।
प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के मार्गदर्शन में विभागध्यक्ष डाॅ. अनीता शंकर, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव एवं अतिथि प्राध्यापकों द्वारा उक्त कार्यक्रम को संपन्न करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन एम.ए.तृतीय सेमेस्टर की छात्रा शुभलक्ष्मी महोबे द्वारा किया गया। इस व्याख्यान में एम.ए के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

ghanshyam

 

Preview News मतदाता जागरूकता पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

Next News दिग्विजय कालेज में हुआ निःशुल्क दंत प्रशिक्षण शिविर