शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगाॅव के कम्पीटेन्स बिल्डिंग कमेटी के तत्वाधान में दिनांक 12/01/2015 से 24/01/2015 तक आयोजित महाविद्यालय प्राध्यापक कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन समारोह दोपहर 3:00 बजे महाविद्यालय के कम्प्यूटर विभाग में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर मुकुन्द हम्बार्डे (महानिदेशक, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं तकनीकी)विशेष रूप से उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर एक नौकर की तरह होता है, उसके किए गए कार्यो की जानकारी होने पर ही हम जान सकते हैं कि किया गया कार्य सही है कि नहीं । शोध कार्य में कम्प्यूटर का सही उपयोग कैसे कर सकते हैं इसे विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रोफेसर हेमलता मोहबे मैडम ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कम्प्यूटर का शिक्षण कार्य में उपयोग को बताया। विशेष अतिथि डाॅ राजेश पाण्डेय (प्राचार्य, शासकीय कमलादेवी महिला महाविद्यालय ,राजनांदगाॅव) ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन शासकीय महाविद्यालय में निरंतर होते रहना चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह ने कहा कि भविष्य में सभी शिक्षकों को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा जिससे कम्प्यूटर के अतिरिक्त पाठ्यक्रम स्वयं पढ़ा सकें। कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ.(श्रीमती) शबनम खान ने कार्यक्रम की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर कु. देवश्री चावडा ने किया। अंत में गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.ओंकार लाल श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्राध्यापक श्री राजू खूंटे, मिथिलेश देवांगन, अंकिता श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, पूनम शर्मा, अखिलेश खण्डेलवाल एवं सभी विभागों के प्राध्यापक उपस्थित थे।