26
March, 2015
ऐतिहासिक दस्तावेजों की प्रदर्शनी
Posted in General category - by

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा दिनांक 27/03/2015 को प्रातः 11 बजे से सृजन संवाद महाविद्यालय परिसर में ऐतिहासिक दस्तावेजों एवं ब्रिटीशकालीन सिक्कों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के रियासतो एवं राष्ट्रीय आंदोलनों  से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों का प्रदर्शन किया जायेगा। साथ ही ब्रिटीशकालीन सिक्कों तथा छत्तीसगढ़ में प्राप्त सिक्कों की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह, इतिहास विभाग के संयोजक प्रो.पी.डी.सोनकर, आयोजन सचिव डाॅ.शैलेन्द्र सिंह, प्रो. नंदकिशोर सिन्हा प्रो. अजरा तबस्सुम ने इतिहास के जानकार छात्र-छात्राओं एवं इतिहास में रूचि रखने वाले विद्वतजनों से अपील है कि वे अधिक से अधिक इस प्रदर्शनी में आकर लाभ उठावें।

Preview News अर्थशास्त्र विभाग के अन्तर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Next News टेबलेट की मरम्मत हेतु स्थानीय एजेन्सी