एन. सी. सी. विभाग द्वारा युवा दिवस के अवसर पर कैशलेश पेमेंट विषय पर कार्यशाला
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डाॅ.चन्द्रिका नाथवानी के मार्गदर्शन में एन. सी. सी. विभाग द्वारा युवा दिवस के अवसर पर कैशलेश पेमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कैशलेश ट्रंाजेेक्सन से संबंधि जानकारी एन. सी. सी. के कैडेट्स को दी गई। तथा उन्हे बताया गया कि यह वर्तमान समय में क्यों आवश्यक है। उन्हे बैंकिंग कार्डस, यू. एस. एस. डी., ए. ई. पी. एस. , यू. पी. आई., मोबाइल वैलेट, पाईंट आॅफ सेल मशीन , इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग तथा माइक्रो ए टी एम से लेन देन संबंधित जानकारी दी गई। कैडेट्स को बताया गया कि वे कैशलेश का उपयोग स्वयं करें तथा कम से कम दस अन्य लोगों को प्रशिक्षित करें। इस कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी मेजर किरण दामले, एनसीसी नेवल के केयर टेकर प्रो. राजू खंूटे, एनसीसी गल्र्स, एनसीसी आर्मी, एनसीसीनेवल के कैडेट तथा कम्प्यूटर विभाग के छात्र-छात्राएॅ उपस्थित थे।