15
December, 2016
एन. सी .सी . (नेवल) ने निकली स्वक्छ्ता रैली एवं किया सफाई
Posted in General category - by

एन. सी .सी . (नेवल) ने निकली स्वक्छ्ता रैली एवं किया सफाई

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एन.सी.सी. (नेवल) के कैडेट्स ने प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत् स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें एन.सी.सी. (नेवल) के कैडेट्स राजनांदगांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए हाथों में पोस्टर तथा स्वच्छता से संबंधित नारों का उद्बोधन करते हुए लोगो को स्वच्छता का संदेश देकर उन्हें जागरूक किया। कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय तथा उसके आस-पास के जगहों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

ncc1 ncc2

Preview News प्राध्यापक तथा कर्मचारियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यशाला

Next News वित्तिय साक्षरता अभियान पर दिग्विजय महाविद्यालय में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन