एन. सी .सी . (नेवल) ने निकली स्वक्छ्ता रैली एवं किया सफाई
Posted in General category - by Digvijay College
एन. सी .सी . (नेवल) ने निकली स्वक्छ्ता रैली एवं किया सफाई
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एन.सी.सी. (नेवल) के कैडेट्स ने प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान के तहत् स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें एन.सी.सी. (नेवल) के कैडेट्स राजनांदगांव के विभिन्न स्थानों से होते हुए हाथों में पोस्टर तथा स्वच्छता से संबंधित नारों का उद्बोधन करते हुए लोगो को स्वच्छता का संदेश देकर उन्हें जागरूक किया। कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय तथा उसके आस-पास के जगहों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।