एडवांसड एबस्टेक्ट अल्जेब्रा पर अतिथि व्याख्यान
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के गणित विभाग में प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देषन तथा विभागाध्यक्ष डाॅ. शबनम खान के मार्गदर्षन में दिनांक 22.10.2016 को एडवांसड एवस्टेक्ट अल्जेब्रा के अंतर्गत श्एक्सटेंसन फील्डश्श् विशय मे अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता डाॅ. एस. के. भट्रट प्राध्यापक शासकीय विेज्ञान पीण् जीण् महाण् रायपुर मे मुख्य वक्ता डाॅ. एस. के. भट्रट के अल्जेबिक्र स्ट्रक्चर से शुरूआत करते हुऐ उच्च बीजगणित के अंतर्गत एक्सटेंसन फील्ड के बारे मे विस्तार से अपने विचार व्यक्त कियेए उन्होने बीजगणित के प्रमेय तथा उपप्रमेय को बहुत ही सरल तरीके से सिद्व करने की विधि बताई। व्याख्यान माला के क्रम मे विभागाध्यक्ष डाॅ. शबनम खान के गणित के महत्व तथा गणित विशय की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किये। डाॅ. के.के.देवांगन ने विशय के प्रांरभिक अल्जेब्रा विशय पर अपने विचार व्यक्त किये। प्रोण् हेमंत कुमार साव ने बताया कि देेैनिक जीवन से लेकर कम्प्यूटर के क्षेत्र मे क्रिस्टोग्राफीक कोडिंग थ्योरी तथा नबंर थ्योरी में एडवांसड एवेस्टेेै्ैªक्ट अल्जेब्रा का उपयोग किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. के.के.देवांगन तथा डाॅ. शबनम खान ने आभार व्यक्त किये। उक्त कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता कु लेमा गौतम कु देवश्री देवांगन तथा गणित स्नातकोत्तर के समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।