28
March, 2017
इतिहास विभाग में नेट-स्लेट पर व्याख्यान
Posted in General category - by

 इतिहास विभाग में नेट-स्लेट पर व्याख्यान

शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के इतिहास विभाग में नेट-स्लेट की तैयारी एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में इतिहास विषय की महत्ता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रारंभ में डाॅ. शैलेन्द्र सिंह एवं प्रो. पी.डी. सोनकर द्वारा व्याख्यान माला की उपयोगिता तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के मंत्र पर जानकारी दी गई। रानी रश्मि देवी सिंह महाविद्यालय खैरागढ़ के सहायक प्राध्यापक श्री जितेन्द्र साखर द्वारा नेट परीक्षा की तैयारियां के उपर पावर पाइंट के माध्याम से व्याख्यान दिया गया। श्री साखरे ने प्रश्न पत्र के तरीको पर प्रकाश डाला तथा बताया की पेपर तीन प्रकार से होते है। पहता प्रश्न पत्र कामन होता है, दूसरा एवं तीसरा प्रश्न पत्र विषय से संबंधित होता है। उन्होने प्रश्नों के उत्तर लिखने के तरीके की जानकारी प्रदान कीं साथ ही परीक्षा की तैयारियों से संबंधित पुस्तकों की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
दूसरे वक्ता श्री संजय जैन द्वारा प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास विषय की उपयोगिता एवं तैयारियों के उपर व्याख्यान दिया तथा छात्र-छात्राओं को यह बताया की प्रारंभिक परीक्षा हेतु किस प्रकार तथा मुख्य परीक्षा हेतु किस प्रकार की तैयारी करे। दोनो वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देकर उनके शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नन्दकिशोर सिन्हा द्वारा किया गया।

Preview News गणितीय विज्ञान में नेट/सेट व्याख्यान

Next News अंग्रेजी विभाग में अतिथि व्याख्यान