19
May, 2017
आई.टी. के छात्रों ने देखा कमल साल्वेंट प्लांट
Posted in Uncategorized category - by

आई.टी. के छात्रों ने देखा कमल साल्वेंट प्लांट
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के एड-आॅन कोर्स (आई.टी.) के छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य डाॅ.आर.एन.सिंह के मार्गदर्षन में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सोमनी स्थित कमल साल्वेंट का भ्रमण किया। एड-आॅन कोर्स (आई.टी.) के  प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्षो के छात्र-छात्राऐं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कमल साल्वेंट सोमनी के फैक्ट्री मैनेजर श्री आर.एल. विष्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया तथा फैक्ट्री के बारे में बताया। श्री किषोर साहू ने फैक्ट्री की जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को भ्रमण कराया तथा विद्यार्थियों के प्रष्नों तथा जिज्ञासाओं को समझाया। फैक्ट्री के लैबोरैटरी के कर्मचारी श्री भूपेन्द्र टांक, डी. ओ. श्री भूनेष्वर सेन तथा अन्य कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं को फैक्ट्री के कार्य प्रणाली के बारे में बतलाया। छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक था। इस कार्यक्रम में कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री राजू खूॅंटे, अतिथि व्याख्याता, कु. देवश्री चांवडा, मयंक अग्निहोत्री, कु. पुनम शर्मा तथा कु. प्रियंका डागा उपस्थित थी।

Preview News महाविद्यालय के 22 विद्यार्थियों का वेदांता एल्युमिनियम झारसुगुड़ा (ओड़िसा) में चयन

Next News IQAC की बैठक सम्पन्न