आई.क्यू.ए.सी. के द्वारा इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
शा. दिग्विजय महाविद्यालय में आई.क्यू.ए.सी. के द्वारा बी.ए., बी.एस.सी., बी.कॉम. प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एन.सिंह ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के द्वारा प्रदत्त विभिन्न सुविधाओं, स्कॉलरशिप, नामांकन प्रकिया, संचालित पाठ्यक्रम, इग्नू सेंटर, लाइब्रेरी आदि के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु अनुशासन एवं समय के प्रबंधन पर जोर दिया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं प्रबंधन में आई.क्यू.ए.सी. के डॉ. अनीता शंकर, डॉ. शैलेन्द्र सिंह एवं डॉ. नीलू श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।