शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के अन्तर्गत अतिथि व्याख्यान का आयोजन प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डाॅ. रवीन्द्र ब्रम्हें, सहा. प्राध्यापक, अर्थशास्त्र अध्ययन शाला, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर ने ’’कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता’’ विषय पर व्याख्यान दिया। सर्वप्रथम विभागाध्यक्ष डाॅ. चन्द्रिका नाथवानी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए विषय की प्रासंगिकता प्रतिपादित की। डाॅ. रवीन्द्र ब्रम्हें ने अपने व्याख्यान में बताया कि यद्यपि देश का विकास प्राकृतिक संसाधनों एवं अन्य कई आर्थिक एवं अनार्थिक तत्वों पर निर्भर करता है जिसमें से भूमि एक महत्वपूर्ण संसाधन है अतः किसी भी देश को कृषि उत्पादन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होनें भारत की कृषि एवं कृषि उपज पर विस्तार से जानकारी दी और छत्तीसगढ़ के संदर्भ में विशेष प्रकार से कृषि की भूमिका को बताते हुए विभिन्न आकड़ो को बहुत ही सरलता पूर्वक स्पष्ट किया साथ ही कृषि के क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार की नयी योजनाओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ.(श्रीमती) सुमीता श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सहा. प्राध्यापक श्रीमती मीना प्रसाद, अतिथि व्याख्याता श्री गितेन्द्र चैहान, कु. वैजन्त्री तामस्कर, कु. डाॅली अग्रवाल व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।