19
January, 2017
अतिथि व्याख्याताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
Posted in General category - by

अतिथि  व्याख्याताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

 

शा. दिग्विजय महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 03.01.17 को कला एवं वाणिज्य संकाय एवं 09.01.17 को विज्ञान संकाय के अतिथि  व्याख्याताओं हेतु आई.क्यू.ए.सी. द्वारा उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कला एवं वाणिज्य के उन्मुखीकरण हेतु सेंट थाॅमस महाविद्यालय, भिलाई से मनोविज्ञान की प्राध्यापक डाॅ. देवयानी मुखर्जी एवं विज्ञान संकाय के अतिथि व्याख्याताओं के लिए श्रीमति मंजुषा नामदेव, स्वरूपानन्द शिक्षा काॅलेज, भिलाई ने कार्यक्रम को उद्बोधित किया। डाॅ. देवयानी मुखर्जी ने शिक्षकों के मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर बडें़ ही रोचक ढंग से व्याख्यान दिया।
श्रीमति मंजूषा नामदेव ने शिक्षकों के व्यवहार एवं मूल्याकंन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। अतिथि व्याख्यान के दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन.सिंह ने भी बेहतर शैक्षणिक वातावरण के लिए शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी पर विशेष जोर दिया। उक्त कार्यक्रम के सफल संपादन में आई.क्यू.ए.सी. समन्वयक डाॅ. अनीता शंकर, डाॅ. नीलू श्रीवास्तव एवं राजू खूँटे का विशेष योगदान रहा।

 

 

Preview News एन. सी. सी. विभाग द्वारा युवा दिवस के अवसर पर कैशलेश पेमेंट विषय पर कार्यशाला

Next News दिग्विजय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने जीते 13 पदक