अंग्रेजी विभाग में अतिथि व्याख्यान
शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 25.03.2017 को अंग्रेजी विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें दुर्ग के रफी मिर्जा ( मिर्जा स्पोकन इंग्लिश क्लासेस के संस्थापक) ने अतिथि वक्ता के रुप में प्रभावी व्याख्यान दिया। इस व्याख्यान में अंग्रेजी विभाग के छात्र-छात्राओं को कैरियर से संबंधित सुझाव दिये और उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को छात्रों के साथ साझा कर विषम परिस्थितियों में अधिक मेहनत करने व भविष्य के प्रति आशान्वित व गंभीर रहने का मार्गदर्शन दिया। छात्रों को व्यक्तित्व विकास एवं कम्युनिकेशन स्किल को अधिक प्रभावी बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस व्याख्यान में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिता शंकर एवं डाॅ. नीलू श्रीवास्तव उपस्थित रहे। अंत में विभागाध्यक्ष डाॅ. अनिता शंकर के द्वारा रफी मिर्जा जी को धन्यवाद ज्ञापित करके व्याख्यान का समापन किया।