25
February, 2015
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का समापन
Posted in General category - by

शा. दिग्विजय महाविद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान दिवस का समापन दिनांक 25.2.2015 को हुआ। इसके अन्तर्गत महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समारोह में राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता, वादविवाद, भाषण , क्विज एवं पोस्टर प्रतियोगितायें आयोजित कि गई। इसी क्रम में देश के प्रख्यात खगोल वैज्ञानिक डा. अजित केम्भावी निदेशक आई यू सी ए ए पुणे, डा. शिव कुमार पाण्डे कुलपति पं.रविशंकर शुक्ल वि.वि. रायपुर डा. सी.जे. खुने प्राध्यापक प्राणीशास्त्र एम.वी. पटेल कालेज साकोली महारष्ट्र,  डा. लक्ष्मण नागपुरकर प्राध्यापक रसायनशास्त्र एम.वी. पटेल कालेज साकोली महारष्ट्र  एवं डा. जी.के. गोस्वामी प्राध्यापक गणित कल्याण कालेज भिलाई के सारगर्भित व्याख्यान आयोजित किये गये। जो निश्चित रूप से विज्ञान के छात्रो के लिये बहुउपयोगी साबित हुये। कार्यक्रम को और  प्रभावशाली बनाने हेतु कु. पल्लवी कौशिक एवं छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश त्रिपाठी ने अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम के दौरान हुयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्नेहा जोशी, द्वितिय प्रज्ञा ठाकुर प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संदीप झारिया एवं कामेन्द्र सिंह द्वितिय दुर्गेश देवांगन एवं विनिता साहु वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजश्री पाण्डे एवं द्वितिय स्थान लिकेश्वर सिन्हा एवं आकाश ़ि़त्रपाठी राज्य स्तरिय निबंध मे प्रथम स्थान कु. ट्विंकल देवागंन शा. दिग्विजय कालेज राजनंदगांव द्वितिय स्थान कु. खुश्बु सेन शा. कन्या महा. रायपुर एवं तृतिय स्थान पोषण कुमार निषाद शा. कन्या महा. पाटन विद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु राशि भारद्वाज युगांतर पब्लिक स्कुल एवं कु. स्वीटी यादव सरस्वती शिशु मंदिर तथा द्वितिय स्थान कु. यशिता मल्तारे संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कुल राजनांदगांव को मिला। ये समस्त कार्यक्रम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तत्वाधान मे आयोजित किये गये। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आर.एन. सिंह ने इस सफल कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि वर्तमान में विज्ञान और इस क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यो को प्रचारित प्रसारित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। और कहा की विज्ञान को समाज में लोकप्रिय करने की जरूरत है। कार्यक्रम का सफल का संचालन कार्यक्रम के आयेाजक डा. के. के. देवागंन और डा. संजय ठिसके ने किया। इस कार्यक्रम में विज्ञान विषय के प्राध्यापक डा. शबनम खान डा. अनिता महिस्वर  प्रो. प्रितिबाला टांक प्रो. किरण दामले डा. सुरेश पटेल डा. प्रमोद महिष  डा. अजुं झा डा. हरनाम सिंह अलरेजा देवश्राी चावडा एवं स्नातकोत्तर विज्ञान विषय के समस्त छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

Preview News भारतीय लेखको ने सांस्कृतिक पक्षो को उद्घाटित किया

Next News परीक्षा बैठक व्यवस्था