02
October, 2017
दिग्विजय कालेज में मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत बीस दिवसीय कैंपस पूर्व साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
Posted in General category - by

दिग्विजय कालेज में मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना के अन्तर्गत बीस दिवसीय  कैंपस पूर्व साक्षात्कार प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न।
चिप्स छ.ग. शासन एवं एमकैट एजेंसी के सहयोग से महाविद्यालयीन ऐसे छात्र छात्राएॅ जो स्नातक है अथवा स्नातक अंतिम में अध्ययनरत हैं उनके लिये एक महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री युवा स्वावलंबन योजना गत वर्ष से प्रारभं की गई है। विद्यार्थियांे दक्षता विकास हेतु विशेष रूप से चयनीत विद्यार्थियो के लिये शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में बीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक .24.7.2017 से प्रारभं हो कर दिनांक 24.8.2017 को संपन्न हुआ। रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डा. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राजनांदगांव जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को देश के आई टी टेलि कम्युनिकेशन , बैकिंग सेक्टर एव अन्य दूसरे प्राइवेट कंपनीयों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनके व्यक्तित्व विकास में समग्र विकास लाना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने समापन अवसर प्रतिभागियों को शुभकामनाये देते हुये कहा इस तरह की प्रशिक्षण निश्चित रूप से छात्रो के संपूर्ण व्यक्तित्व को निखारेंगे यह बात उनके साक्षात्कार एवं लिखित परिक्षा में उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि इस तरह कि योजनायें भविष्य में भी छात्रों के लिये लगातार चलती रहेंगी। प्रतिभागी विद्यार्थियों जिनमे शा. दिग्विजय महा. , कमला कालेज, शिवनाथ विज्ञान महा. एवं नेहरू कालेज डोगंरगढ नें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जिसमें अग्रेंजी लेखन , अग्रेंजी बोलना, गणितिय, तर्कशक्ति के सवाल और व्यक्तित्व विकास से संबधित प्रशिक्षण दिया गया जो अत्यंत लाभदायक रहा ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहना चाहिये।
ज्ञातव्य हो कि महा. का रोजगार एवं मार्गदर्षन प्रकोष्ठ निरन्तर इस तरह के कार्यक्रमों को संपन्न कर रहा है संयोजक डा. संजय ठिसके ने जानकारी देते हुये कहा कि वर्ष 2017.18 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वावलबंन योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु होने वाली चयन प्रक्रिया के लिये महा. के ऐसे छात्र छात्रायें जो बी.एस.सी , बी.ए. बी.काम. एव ंबी.सी.ए. अंतिम में अध्ययनरत हो प्रकोष्ठ में संपर्क कर पंजीयन आवश्यक रूप से करायें। डा. ठिसके ने बताया कि गत माह संपन्न हुये वेदान्ता कं. आफ एल्युमिनियम एण्ड पावर लिमिटेड झारसुगुडा ओडिसा के कैपंस सलेक्शन कार्यक्रम में महा. से कुल 41 छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त हुआ। इसी कडी में स्वयं का रोजगार कैसेे स्थापित करे इस विषय पर  आगामी 7 .8. एवं 9 सितम्बर को डी.एस.टी. एवं सिटकान  छ.ग. इण्डस्ट्रियल एण्ड टेक्निकल कंसलटेन्सी सेन्टर रायपुर के सौजन्य से विज्ञान स्नातकोत्तर छात्र छात्राओं के लिये तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने प्रकोष्ठ कि टीम के डा. शैलेन्द्र सिहं , डा. के.एन. प्रसाद, . डा. हरनाम सिंह अलरेजा, माजिद अली एवं रवि साहू को बधाई देते हुये कहा कि भविष्य में प्रकेाष्ठ छात्रो के रोजगार एवं व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रमों को संपन्न करतेे रहेगा।

Preview News इतिहास विभाग में अगस्त क्रांति मनाई गई

Next News मोनिका ने कराते में जीता गोल्ड एवं ब्रांच मेडल